सूचना से सामने आएगा सच


आरटीआई ब्यूरो किस लिए ?
आरटीआई ब्यूरो किस लिए ? कौन हैं जो इस ब्यूरो से जुड़े हैं ? ब्यूरो कि शुरुआत केसे हुई और किस तरह से आम ग्रामीण, लोक कलाकार, पत्रकार, वकील, साहित्यकार, सेवानिवृत अधिकारी ब्यूरो के सदस्य बनते गए। ब्यूरो ने किन किन मसलों को उजागर किया? सिलसिलेवार अ़ब हम ऑनलाइन सूचना देने को को हाजिर हैं।ब्लॉग के नाम से जाहिर है कि हमारे इरादे क्या हें ? हम हर पीड़ित के साथ हें जो अपनी लडाई लड़ने के हक़ मैं है।
ब्लॉग कि शुरुआत पर सारे सदस्यों को मुबारक । इस उम्मीद के साथ कि पीडितों कि उम्मीद बन चुके आरटीआई ब्यूरो मंडी कि हर सूचना ऑनलाइन हो।
लवन ठाकुर
प्रदेश संयोजक आरटीआई ब्यूरो मंडी ।



......................

0 comments: